तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं अनीस बज़्मी
Updated : Oct 29, 2018 11:55
|
Editorji News Desk
ख़बर है कि अनीस बज़्मी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म का नाम पागलपंती रखा गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में होंगे और उनके साथ अनिल कपूर का भी फिल्म में important रोल होगा...इसके अलावा अनीस बज़्मी इन दिनों दो और फिल्मों पर काम कर रहे है..1993 में आई फिल्म Aankhen के sequel पर, हालांकि इस फिल्म की starcast अभी final नहीं की गई है...... और तीसरी फिल्म है No Entry Mein Entry जो की फिल्म 'No Entry' का sequel है
Recommended For You