आंध्र प्रदेश: सैलरी और खाने को लेकर प्रवासी मजदूरों का भारी हंगामा

Updated : May 07, 2020 09:55
|
Editorji News Desk

देशभर में लॉकडाउन के बीच जो सबसे ज्यादा परेशान दिखे वो हैं मजदूर. आंध्र प्रदेश के विजाग में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया और अप्रैल के लिए वेतन की मांग की. साथ ही उनका कहना है कि उन्हें उनके गृह राज्यों में भेजा जाए. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है कि वो एचपीसीएल रिफाइनरी में काम करते हैं और कोई भी वरिष्ठ अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया. मजदूरों का कहना है कि उनके लिए पहले भोजन की व्यवस्था की गई थी लेकिन अब कुछ नहीं मिल रहा है. जाहिर है लॉकडाउन के बाद देशभर से ऐसी कई तस्वीरें आईं जहां प्रवासी मजदूरों को भोजन और रोजगार को लेकर चिंता करना पड़ा. इसी अभाव में सैकड़ों हजारों मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े.

मजदूरआंध्र प्रदेशविशाखापट्टनम

Recommended For You