आंध्र: जजों पर विवादित टिप्पणी मामले में HC ने दिए CBI जांच के आदेश

Updated : Oct 13, 2020 00:04
|
Editorji News Desk

कुछ जजों और फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अब CBI जांच होगी. आंध्र प्रदेश HC ने सीबीआई को निर्देश दिए हैं कि वो ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करे. दरअसल YSR कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ऐसे कमेंट किए जाने के आरोप हैं और उन्हें नोटिस थमाया गया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए CID की ओर से मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. ये फैसला ऐसे समय में आया है जब राज्य के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने CJI से हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और 4 दूसरे जजों से जुड़ी शिकायत की है. 

सुप्रीम कोर्टजगन मोहन रेड्डीCBI

Recommended For You