आनंद महिंद्रा अप्रैल 2020 में देंगे चेयरमैन के पद से इस्तीफा

Updated : Dec 21, 2019 14:36
|
Editorji News Desk

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अगले साल अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. शुक्रवार, 20 दिसंबर को इसकी की गई. आनंद महिंद्रा कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगे. महिंद्रा ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि कंपनी के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका अपने कार्यकाल तक एग्जीक्यूटिव पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. वह 11 नवंबर 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे. आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर अपने पद से हटने के बारे में बताया. महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि कंपनी को नेतृत्व में बदलाव की योजना की घोषणा करने में हुई देरी ग्रुप के सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है. वो बोर्ड और नॉमिनेशन कमेटी का आभारी हैं, जिन्होंने एक साल तक कड़ी मेहनत कर इस प्लान को तैयार किया

आनंद महिंद्रामहिंद्रा ग्रुपAnand Mahindra

Recommended For You