हर्बल स्किन केयर मार्केट में उतरेगा 'एमवे इंडिया'
Updated : Nov 29, 2018 17:53
|
Editorji News Desk
हेल्थ और होम प्रोडक्ट ब्रांड एमवे इंडिया तेजी से बढ़ रहे हर्बल स्किन केयर मार्केट में आने के लिए तैयार है। न्यूट्रिलाइट और आर्टिस्ट्री मेकअप जैसे ब्रांड वाली एमवे ने हर्बल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बेचने के लिए लेबल 'एटीट्यूड' लॉन्च किया है। Amway के CEO अंशू बुद्धराजा ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि अगर ये नया कदम सही रहा तो वो दूसरे सेगमेंट्स में भी हर्बल को बढ़ावा देगा
Recommended For You