अमूल गोल्ड दूध के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को कंपनी ने ये केस प्रयागराज के रहने वाले आशुतोष शुक्ला नाम के शख्स के खिलाफ दर्ज करवाया है. खबरों के मुताबिक, आशुतोष शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा करते हुए एक विडियो पोस्ट किया था, कि अमूल के दूध से दही इसलिए बन जाती है, क्योंकि इसमें प्लास्टिक होता है और यह जहरीला हो सकता है. इस मामले को बताते हुए अमूल ब्रांड ने ये केस दर्ज करवाया है. आपकों बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.