सफाईकर्मियों को अमिताभ बच्चन ने भेंट की 25 मशीनें

Updated : Nov 26, 2018 10:26
|
Editorji News Desk
अमिताभ बच्चन ने मेनहोल और सीवरों की हाथों से सफाई करने वाले सफाईकर्मियों की मदद के लिए मशीनों का इंतजाम किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा ''हाथों से सफाई करने वाले कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए मैंने उनके लिए 50 मशीनें खरीदने का वादा किया था. आज मैंने उस वादे को पूरा कर दिया है. जिसके चलते मैंने सफाईकर्मियों को 25 छोटी अलग-अलग मशीनें और बीएमसी को एक बड़ा ट्रक मशीन उपहार में दिया है"

Recommended For You