बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने कॉलेज और कोलकाता में बिताए दिनों की याद आ गई है. इसकी वजह हैं कृति सैनन (Kriti Sanon), जिनके साथ अमिताभ (Amitabh Bachchan ) ने बॉलरूम डांस किया है. दरअसल कृति जल्द ही बिग बी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आने वाली है. इस एपिसोड की एक झलक बिग बी ने अपने फैंस को दिखाई है. अमिताभ ने कृति के साथ डांस करते हुए एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फोटो में अमिताभ ब्लैक कलर के सूट में कृति सेनन के साथ डांस करने के लिए खड़े हुए हैं. वहीं कृति ने खूबसूरत रेड कलर का गाउन पहना हुआ है. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है, लाल रंग की ड्रेस में इस खूबसूरत महिला - कृति सेनन के साथ बॉलरूम डांसिंग.. आह...कॉलेज और कोलकाता के बीते दिनों की याद आ गई.' अमिताभ के इस तस्वीर को शेयर करने के 2 घंटे के अंदर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं फैंस महानायक की इस तस्वीर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : अब हिंदी में सुनाई देगी श्रीलंकाई सिंगर Yohani की आवाज, अजय देवगन की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू