सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 1000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. 21 साल पहले 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत हुई थी. हाल ही में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस रियलिटी शो का 1000वां एपिसोड भी शूट कर लिया है. खास बात ये है कि इस 1000वें एपिसोड में उनके सामने हॉट सीट पर उनकी बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) बैठीं. इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन खुद भावुक हो गए. 21 साल के सफर को याद करते हुए उनकी आंखें भर आईं.
ये भी देखें - Money Heist के प्रोफेसर बने दिखे Ayushmann Khurrana, खुद को बताया सबसे बड़ा फैन
शो के इस एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसमें श्वेता पूछती हैं, 'पापा, 1000 एपिसोड पूरा कर कैसा लग रहा है?' इस पर अमिताभ जवाब देते हैं, 'ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया बदल गई.' अमिताभ के इतना कहने के बाद प्रोमों में फ्लैशबैक में अब तक के करोड़पति कंटेस्टेंट्स को दिखाया जाता है। पहले सीजन से अब तक, हर्षवर्धन नवाठे से पहले जूनियर करोड़पति तक.
वही BIG B 21 साल के अपने इस सफ़र के वीडियो को देखकर भावुक हो जाते हैं. खुद को संभालने के बाद वो कहते है , 'लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ है.'