कादर खान की नाज़ुक सेहत के बारे में जानकर भावुक हुए अमिताभ

Updated : Dec 28, 2018 18:53
|
Editorji News Desk
अमिताभ बच्चन ने खराब सेहत से गुजर रहे हिंदी सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर कादर खान के लिए एक इमोशनल ट्वीट किया. अमिताभ ने लिखा 'एक अच्छे अभिनेता और उम्दा राइटर नाज़ुक हालत से गुजर रहें हैं. उनकी अच्छी सेहत के लिए भगवान से दुआ करता हूं.' कादर खान को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें बाइपैप वेंटीलेटर पर रखा हुआ है. बता दें, 'दो और दो पांच' और 'परवरिश' में काम कर चुके इन दोनों कलाकारों के बीच एक समय काफी अनबन हो गई थी।

Recommended For You