बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का रिट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है। बस 19-20 का ही फर्क है. बच्चन साहब के इस ट्वीट पर CAA-NRC का खुलकर विरोध कर रहे अनुराग कश्यप ने तंज़ भरे लहज़े में लिखा- इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है. अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं। इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल....हम भी देखेंगे. दरअसल अनुराग का ये रिप्लाई नागरिकता कानून के खिलाफ देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर तंज़ है.