नतीजों से पहले अमित शाह ने NDA नेताओं को भोजन पर बुलाया
Updated : May 20, 2019 15:03
|
Editorji News Desk
ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए के प्रदर्शन पर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को एनडीए के सभी नेताओं को अपने घर डिनर पर बुलाया है. इस दौरान डिनर पर शाह सभी नेताओं से भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, सच्चाई का पता 23 मई को ही चलेगा जब नतीजे आएंगे. वहीं, मंगलवार को ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद के मंत्रियों की बैठक भी होगी. हालांकि, इस बैठक का एजेंडा अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर चर्चा की जाएगी.
Recommended For You