Amit Shah on Pegasus Scandal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं, मंत्रियों और पत्रकारों की उनके फोन के जरिए जासूसी के आरोपों पर कहा है कि, इसकी क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है. शाह ने इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगसस द्वारा भारतीय नेताओं और पत्रकारों की जासूसी किए जाने पर आई रिपोर्ट की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. अमित शाह ने कहा - ''इस लाइन को अक्सर लोग हल्के-फुल्के अंदाज में मेरे साथ जोड़ देते हैं. लेकिन आज मैं गंभीरता से कहना चाहता हूं कि इस तथाकथित रिपोर्ट के लीक होने का समय और फिर संसद में ये व्यवधान, आप क्रोनोलॉजी समझिये.'' शाह ने कहा है कि ये रिपोर्ट ऐस संसद सत्र के वक्त ही क्यों आई.
अमित शाह के मुताबिक इस रिपोर्ट के पीछे वो लोग हैं जो देश की तरक्की नहीं देख सकते और षडयंत्र रचते रहते हैं. शाह ने आगे कहा, ''यह भारत के विकास में खलल डालने वालों की भारत के विकास को रोकने में मदद करने वालों के लिए एक रिपोर्ट है." उन्होंने कहा कि भारत की जनता इस क्रोनोलोजी और रिश्ते को बहुत अच्छे से समझती है.
हालांकि अमित शाह ने अपने बयान में कहीं भी इज़रायली कंपनी द्वारा बनाई गई स्पाईवेयर ऐप पेगसस का नाम नहीं लिया. बता दें कि सोमवार शाम को कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की, तो वहीं पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल की जांच किए जाने की भी मांग की.