केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का रविवार को दूसरा दिन था. तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह ने जम्मू में जनसभा को संबोधित किया.
इसके बाद गृहमंत्री आरएस पुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के आखिरी पोस्ट पर पहुंचे और जवानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी गृहमंत्री के साथ मौजूद थे. बीएसएफ के जावानों से मिलकर गृहमंत्री ने तोहफे भी दिए.
इतना ही नहीं अमित शाह ने स्थानीय नागरिकों के साथ चाय की चुस्कियां भी ली और जम्मू में कई योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें| Mann Ki Baat कार्यक्रम से PM Modi की अपील- कोरोना से रहें सावधान, एहतियात के साथ मनाएं त्योहार