BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही वीवीआईपी वुडलैंड्स अस्पताल में उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इस बीच ख़बर है कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी गांगुली की पत्नी को फोन कर उनकी सेहत का हाल चाल जाना. वहीं गांगुली की बेटी सना ने मीडिया से कहा कि उनके पिता की सेहत अब ठीक है. मालूम हो कि शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.डॉक्टरों ने बताया कि उनके हार्ट में क्रिटिकल ब्लाकेज थे. गांगुली फिलहाल ऑबजरवेशन में ही रहेंगे