भारतीय जनता पार्टी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को व्यापक रूप से मनाने का फैसला किया है. इसकी तैयारियों को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुखयमंत्रियों से विमर्श किया. इसके अलावा पार्टी के कई सांसदों से भी चर्चा की गई. पार्टी ने इस अवसर को मनाने के लिए 'मन में बापू' नाम का नारा दिया है. अमित शाह के अलावा इस बैठक में पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, अनिल जैन व कई अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे.