बीजेपी की तरफ से बंगाल चुनाव में खूब मेहनत की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित किया. जहां झारग्राम की रैली में अमित शाह को वर्चुअली भाषण देना पड़ा वहीं बांकुरा के रानीबंध में उन्होंने मंच से ममता बनर्जी और उनकी सरकार को ललकारा.
दरअसल हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या के कारण शाह झारग्राम नहीं पहुंच पाए. इस पर अमित शाह ने तंज भी कसा और कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें किसी की साजिश थी.
बांकुरा की रैली में शाह बोले कि ममता सरकार में आदिवासियों तक से कटमनी मांगा जा रहा है और बीजेपी सरकार इस व्यवस्था को खत्म करेगी. शाह बोले कि ममता दीदी आज व्हील चेयर पर बैठ कर प्रचार कर रही हैं, क्या अब भी वे उन 130 माताओं के दर्द के बारे में नहीं जानना चाहती हैं जिन्होंने राजनीतिक हिंसा के कारण अपने बच्चों को खो दिया.
यह भी पढ़ें: बंगाल की चुनावी रैली में शाह का वादा - सरकार बनने पर लागू करेंगे 7वां वेतन आयोग