मोदी सरकार में कैबिनेट कमेटियों के भी 'शाह' बने अमित शाह

Updated : Jun 06, 2019 10:47
|
Editorji News Desk
मोदी सरकार में अमित शाह का कद किस कदर बढ़ा है इसके संकेत एक बार फिर कैबिनेट कमेटियों के पुनर्गठन में मिले. दरअसल मोदी सरकार ने बुधवार को 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा से गठन किया है. गृहमंत्री अमित शाह सभी आठ कमेटियों में शामिल हैं जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सात कमेटियों में तो सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पांच कमेटियों में शामिल हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को केवल दो कमेटियों में जगह मिली है. मंत्रिमंडल नियुक्त करने वाली कमेटी तो प्रधानमंत्री के साथ केवल अमित शाह ही शामिल हैं. संसदीय और राजनीतिक मामलों की समिति में से राजनाथ सिंह का नाम गायब है.
अमितशाहराजनाथसिंहनिर्मलासीतारमणनितिनगडकरीवित्तमंत्रीमोदी सरकाररक्षामंत्री

Recommended For You