हम टुकड़े गैंग वाले नहीं, भारत विरोधियों के मन में हो डर: शाह
Updated : Jun 28, 2019 17:52
|
Editorji News Desk
संसद में कश्मीर पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य की जनता में शंका के बीज रोपने का काम किया है. शाह ने कहा कि वो देश को बांटने वालों या इसके टुकड़े करने वालों के साथ नहीं हैं और जिसके मन में भारत का विरोध होगा उसके मन में डर होना ही चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि हम कश्मीर की अवाम की चिंता करने वाली सरकार हैं. लेकिन उसमें पहले से ही जो शंका का पर्दा डाला गया है, वो इसमें समस्या पैदा कर रहा है.
Recommended For You