अमेरिका में भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) ने भारतीय मूल के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इसे सकरात्मक त्योहार बताते हुए कहा है कि ये त्योहार मतभेदों को खत्म कर साथ आने की सीख देता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हैप्पी होली (Happy Holi) ! रंगों का ये त्योहार सभी को उमंग से भर देता है. ये मतभेदों को खत्म कर साथ आने का त्योहार है. कोरोना जैसे संकट के दौर में भी ये त्योहार पूरी दुनिया में सकारात्मक संदेश देता है. बता दें कि रविवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने कमला हैरिस को बड़ी जिम्मेदारी दी है. कमला हैरिस को मैक्सिकन सीमा पर प्रवासियों की आमद की समस्या से निपटने का टास्क दिया गया है. बाइडेन ने कहा कि कमला बेहतरीन सहयोगी हैं और जब वह बोलती हैं, तो वह मेरे लिए बोलती हैं.