अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी साजिद मीर के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 50 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है. साजिद मीर की अमेरिका को पिछले 12 वर्षों से तलाश है. भारत भी पिछले कई वर्षों से मीर की तलाश में जुटा है. साजिद मीर पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है. मुंबई हमले में कुल 170 लोग मारे गए थे जिसमें अमेरिका समेत कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम के बयान के मुताबिक इस जघन्य हमले के आरोपी अभी भी फरार हैं और जांच जारी है.