अफगानिस्तन (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे और अपनी सेना के वहां से लौटने के बाद पहली बार अमेरिका (America) ने तालिबान से बातचीत को लेकर हामी भरी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक शानिवार और रविवार को कतर की राजधानी दोहा में दोनों देशों बीच बातचीत होगी.
खास बात ये है कि इस दौरान अमेरिकी डेलीगेशन तालिबान पर अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बनाएगा और इसके साथ अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकार को लेकर भी दोनों देशों के बीच चर्चा होगी. वहीं दोहा समझौते के तहत अफगानिस्तान अपनी जमीन का किसी देश के खिलाफ इस्तेमाल ना करे इसको लेकर भी अमेरिका तालिबान पर दवाब बनाएगा.
ये भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: मारिया रेसा और दिमित्री मुराटेव को मिला इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार
हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि इस मुलाकात का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि अमेरिका अफगानिस्तान में तालिबन सरकार को मान्यता देने जा रहा है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक तालिबान को उसके काम काज को देखते हुए मान्यता भविष्य में दी जाएगी.