Ambani on shifting to UK: मुंकेश अंबानी के लंदन शिफ्ट होने की खबरों को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 'गलत और निराधार अटकलें' करार दिया है. दरअसल अंबानी ने लंदन के बकिंघमशायर के स्टोक पार्क इलाके में 300 एकड़ का एक महलनुमा घर खरीदा है, जिसकी कीमत 592 करोड़ रुपए है. हाल के दिनों में अंबानी की कई यात्राओं के बाद मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अंबानी मुंबई के साथ अब लंदन में भी रहेंगे.
इसपर RIL ने एक बयान जारी कर कहा, ''रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्पष्ट करना चाहती है कि चेयरमैन (अंबानी) और उनके परिवार की लंदन या दुनिया में कहीं और बसने या रहने की कोई योजना नहीं है.''
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई में 4 लाख वर्ग फुट के स्टेट ऑफ द आर्ट घर 'एंटीलिया' में रहते हैं, जो कि एल्टमाउंट रोड पर स्थित है.
ये भी पढ़ें: Petrol Prices: राज्य सरकारों ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां कितना कम हुआ