कांग्रेस अध्यक्ष पद पर प्रियंका गांधी को लाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल की ओर से प्रियंका के नाम की सिफारिश के बाद अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उनके नाम का समर्थन किया है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो मुझे भरोसा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी को उनका समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अध्यक्ष पद संभालने के लिए परफेक्ट चॉइस होंगी.