2018 में तीनों खान्स रहे फ्लॉप!

Updated : Dec 30, 2018 16:24
|
Editorji News Desk
साल 2018 में बॉलीवुड के तीनों खान-सलमान-आमिर-शाहरुख की फिल्में आईं। 1)सलमान की फिल्म 'रेस-3' ने 150 करोड़ रु से ज्यादा कमाई तो की, लेकिन इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की आलोचना झेलना पड़ी। सलमान की फिल्म से जितनी उम्मीद होती है, 'रेस-3' की कमाई उससे कम ही रही। 2)इसी तरह आमिर की मल्टीस्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' घोषित फ्लॉप है। इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपए था, जबकि कमाई लगभग 150 करोड़ रुपए हुई। 3)शाहरुख की 'ज़ीरो' को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जबकि बजट लगभग 200 करोड़ है। यानी 2018 में तीनो खान्स नहीं दिखा पाए कोई धमाल

Recommended For You