हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और फिर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार शाम मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी आरोपियों पर निर्भया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला डॉक्टर की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों के धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी थी और शुक्रवार शाम को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना की देश भर में निंदा की जा रही है और लोग आरोपियों केलिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.