14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैदराबाद के चारों हैवान

Updated : Nov 30, 2019 18:54
|
Editorji News Desk

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बात उसे जिन्दा जलाने वाले आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है. लोगों के भारी गुस्से के कारण पुलिस इन्हें कोर्ट नहीं ले जा सकी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महज एक घंटे के अंदर ही पूरी वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में चारों आरोपियों में से तीन की उम्र 20 साल और एक की उम्र 26 साल है. इनमें से दो लॉरी ड्राइवर और एक क्‍लीनर है. पुलिस ने शुक्रवार को इन्हें गिरफ्तार किया था.

Recommended For You