जिस ब्लैक ड्रेस में अनुष्का ने दी 'खुशखबरी'... वो हो गई Sold Out!

Updated : Aug 28, 2020 22:37
|
Editorji News Desk

बुधवार को जब विराट कोहली और अनु्ष्का शर्मा ने 2 से तीन होने की खुशखबरी दी तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. हर ओर उनके पेरेंट्स बनने की चर्चा होने लगी. इस बीच एक बात ऐसी भी थी जिसकी फैशन लवर्स के बीच काफी चर्चा रही. जी हां, हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा की ड्रेस की, जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी.

दरअसल, जिस खास ब्लैक ड्रेस में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट अनुष्का ने की वो लॉस एंजेलस बेस्ड लेबल निकोलस की ड्रेस है. व्हाइट पोल्का डॉट प्रिंट की इस शार्ट ड्रेस का फैब्रिक मटेरियल क्रेप का है. वहीं फुल स्लीव और कलाई के पास बनी रफल डिजाइन इस ड्रेस को खास बना रही है. इस खास ड्रेस में अनुष्का का बेबी बंप भी साफ नज़र आ रहा है. ड्रेस में किया गया इलास्टिक वर्क ग्रोइंग बेबी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस ड्रेस की कीमत करीब 45 हजार रुपए है जो कि अब लेबल की वेबसाइट पर सोल्ड आउट हो चुकी है.

हालांकि अनुष्का के फैन्स को अब इंतजार है उनकी मैटरनिटी फैशन च्वॉइस का, जिसके लिए उन्हें अब अगली फोटो का बेसब्री से इंतजार है।

Recommended For You