Bell Bottom Box Office Collection: लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन लगभग 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि ये नंबर बहुत कम है. ऐसा 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रुल और लिमिटिड रिलीज की वजह से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन दोपहर 2 बजे के बाद स्लो हो गया था.
इस स्पाइ थ्रिलर फिल्म में अक्षय के साथ लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. इस फिल्म से अक्षय को बहुत उम्मीद थी जिसकी वजह से उन्होंने इसे ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया था.
रिपोर्ट्स की माने तो माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन लगभग 7 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. मगर ऐसा हो नहीं पाया है.
ये भी पढ़ें: Virat-Anushka ने लंदन में वेज खाने का लिया मजा, शेफ ने शेयर किया अनुभव