बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फैंस के बीच अपने नए गाने 'फिलहाल 2-मोहब्बत' (Filhaal 2 Mohabbat) का पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) नजर आ रही हैं, जो फिलहाल 1 में भी थीं.
अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ कहानियां हमेशा आपके साथ रहती हैं... #Filhaal2Mohabbat का टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है.
नए पोस्टर में अक्षय और नुपुर एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं. गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है जिसने Filhaal 1 को भी गाया था.