बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' को लेकर चर्चे में हैं. अब फिल्म से जुड़ी एक फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है. अक्षय के द्वारा शेयर की गई इस फोटो में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट फिल्म की कहानी पर चर्चा करती हुई नजर आ रही है. फोटो में खिलाड़ी कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा नजर आ रही हैं. बता दें इस फिल्म की शूटिंग भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में होनी है. इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल साल 2022 दिवाली है.