देशभर में नागरिकता कानून और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लंबे समय बाद इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने विरोध प्रदर्शन में लोगों को हिंसा नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मुझे हिंसा पसंद नहीं है. चाहे कोई भी साइड हो, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी की संपत्ति खराब ना करें और हिंसा से दूर रहें. अक्षय ने कहा कि जो कोई हिंसा के खिलाफ है, वो चाहता है कि इस स्थिति से पॉजिटिव तरीके से निपटा जाए.