अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे. शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इस एपिसोड का भी ‘बिहाइंड द सीन’(BTS) वीडियो शेयर किया है. इसमें अक्षय कुमार गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं.
अक्षय कुमार, दर्शकों की तरफ गेंद को फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शूट करने साथ-साथ अर्चना कमेंट्री भी कर रही हैं. वहीं कैटरीना इस वीडियो में सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. अर्चना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आज हम खिलाड़ी कुमार के साथ शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट का भी जिक्र किया.
अर्चना के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने अर्चना को इस वीडियो को शेयर करने के लिए थैंक्स कहा है. बता दें कि फिल्म 5 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Suhana Khan ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पापा शाहरुख खान को किया बर्थडे विश, बेस्ट फ्रेंड शनाया को भी दी बधाई