चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव होने की खबर आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद झारखंड के बाएं बाथ के स्पिनर शाहबाज़ नदीम का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. उम्मीद है कि फिट हो चुके ऑलराउंडर अक्षर पटेल उनकी जगह लेंगे. अक्षर के घुटने में मामूली चोट थी लेकिन वो पहले ही नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं. अगले कुछ दिनों में उनके गेंदबाजी भी शुरू करने की उम्मीद है. उधर, कप्तान विराट कोहली ने भी पहले टेस्ट में हार के बाद शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी. हालांकि नदीम के विकल्प पर आखिरी फैसला शुक्रवार तक किया जाएगा.