अखिलेश का तंज़: साधु-संतों के साथ 'राम-सीता और रावण' को भी पेंशन दें योगी

Updated : Jan 21, 2019 16:55
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की नई पेंशन नीति पर तंज़ कसा है। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने कहा है कि बुजुर्गों को पेंशन देने में अब साधु संतों को भी खास तवज्जो दी जाएगी। इसपर सपा चीफ ने कहा कि योगी सरकार साधु-संतों के साथ राम और सीता को भी पेंशन दें, और राम-सीता से बचे तो रावण को भी पेंशन दे। अखिलेश ने ये भी कहा कि साधु-संतों को कम से कम 20 हजार महीने पेंशन मिले।
पेंशनउत्तरप्रदेशसाधु-संतों को पेंशनयोगीआदित्यनाथअखिलेशयादव

Recommended For You