CBI विवाद: अस्थाना घूसकांड की जांच कर रहे एके बस्सी भी पहुंचे SC

Updated : Oct 30, 2018 12:45
|
Editorji News Desk
सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने अपने ट्रांसफर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि, कोर्ट उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि एके बस्सी राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रहे थे। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद एके बस्सी का ट्रांसफर कर दिया गया था..
आलोकवर्माराकेशअस्थानासुप्रीमकोर्टसीबीआई

Recommended For You