महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार में दो चेहरे सबसे ज्यादा चर्चे में रहे. एक तो अजित पवार दूसरे शिवसेना सुप्रीमो के बेटे आदित्य ठाकरे...80 घंटे के लिए बनी फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम रहे अजित पवार को दोबारा ये पद मिल गया है. उद्धव ठाकरे के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में अजित पवार की बतौर डिप्टी सीएम ही वापसी हुई है. शरद पवार के आर्शीवाद से अजित पवार अब उद्धव कैबिनेट में नंबर दो हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गृह विभाग सौंपा जा सकता है. दूसरी तरफ उद्धव ने अपने बेटे आदित्य को भी कैबिनेट में जगह दी है. चर्चा है कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय विभाग दिया जा सकता है. ये नया विभाग होगा जो PMO की तर्ज पर काम करेगा.