भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. एजाज ने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाए. एजाज यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महज तीसरे ही गेंदबाज हैं. उनसे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले ही ऐसा कर सके हैं.
साउथ अफ्रीका टूर पर मिल सकती है रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी, कट सकता है अजिंक्य रहाणे का पत्ता
एजाज विदेशी धरती पर जाकर एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में यह अबतक का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है. भारत के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में किसी भी बॉलर का यह अबतक का बेस्ट प्रदर्शन भी है. एजाज ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर सभी दस विकेट अपने नाम किए.