वित्तीय संकट में फंसी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को अगर खरीदार नहीं मिला तो अगले साल जून तक यह कंपनी बंद हो सकती है. एयर इंडिया के भविष्य को लेकर कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 12 छोटे विमान खड़े हैं, इन्हें फिर से चलाने के लिए पूंजी की जरूरत है. 'टुकड़ों-टुकड़ों' में पूंजी की व्यवस्था से लंबे समय तक गाड़ी नहीं चलाई जा सकती है. बता दें कि इस सरकारी विमान कंपनी पर करीब 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार इसके विनिवेश की तैयारी में है.