वायुसेना का मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम लॅान्च

Updated : Jul 31, 2019 14:05
|
Editorji News Desk

देश की हवाई सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात भारतीय वायुसेना ने भारत में अपने मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम को लॉन्च कर दिया है. ये गेम वायुसेना के चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने लॉन्च की. ये गेम को एंड्रॉयड और ios डिवाइसेज में मिलेगी. गेम में विंग कमांडर अभिनंदन को हीरो दिखाया गया है और वायुसेना के मिग और सुखोई जैसे आधुनिक विमानों का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल इस गेम को लाने के पीछे वायुसेना का असल मकसद मनोरंजन के साथ-साथ नौजवानों को वायुसेना के प्रति आकर्षित करना है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एयरफोर्स में शामिल होने का मन बनाए

वायुसेना

Recommended For You