AIIMS के डॉक्टरों का अनोखा विरोध, पट्टी और हेलमेट पहनकर किया इलाज

Updated : Jun 13, 2019 16:10
|
Editorji News Desk
कोलकाता में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट की आंच अब दिल्ली तक पहुंच गई है. गुरूवार को एम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टर्स हेलमेट पहनकर, हाथ और माथे पर पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज करते नजर आए. दरअसल सोमवार को कोलकाता में मरीज के परिजनों ने दो डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए.
डॉक्टरप्रदर्शनीडॉक्टरोंसेमारपीटअनोखा प्रदर्शनएम्सअस्पताल

Recommended For You