फेयरवेल स्पीच में अम्मा को याद कर रो पड़े AIADMK सांसद

Updated : Jul 24, 2019 15:39
|
Editorji News Desk
राज्यसभा में कई सांसदों का कार्यकाल पूरा हो गया जिसमें CPI के महासचिव डी राजा समेत कई सांसद शामिल है. इस दौरान सांसदों ने सदन में अपनी अपनी फेयरवेल स्पीच दी. वहीं AIADMK सांसद वी मैत्रेयन ने भी अपनी फेयरवेल स्पीच में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को याद करते हुए अपने आपको रोक नहीं पाए और रो पड़े. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी प्रिय नेता, अम्मा के प्रति आभार जाहिर करता हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास कर सदन में भेजा.
राज्यसभा

Recommended For You