ED का दावा- मिशेल ने पूछताछ में लिया सोनिया गांधी का नाम

Updated : Dec 29, 2018 18:04
|
Editorji News Desk
अगुस्ता वेस्टलैंड डील के आरोपी क्रिस्चन मिशेल को शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने दावा किया की बिचौलिए मिशेल ने पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिया है। हालांकि ईडी ने ये साफ नहीं किया कि मिशेल ने किस संदर्भ में सोनिया का नाम लिया। ईडी ने ये भी दावा है कि मिशेल ने 'इटली की महिला के बेटे' का जिक्र किया है। वही कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मिशेल पर सरकारी एजेंसियों द्वारा दबाव डाला गया है। फिलहाल कोर्ट ने मिशेल को 7 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
ईडीक्रिश्चियनमिशेलपटियालाहाउसकोर्टहिरासतअगुस्ता वेस्टलैंडED का दावा

Recommended For You