पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि खाने वाला तेल (Edible Oil) के दाम ने भी आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. तेल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं इसका केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अजीब तर्क दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सरसों का तेल थोड़ा महंगा हुआ है क्योंकि इसमें सरकार ने मिलावट को बंद किया है, ताकि इसकी शुद्धता बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि लोगों को 100 फीसद शुद्ध सरसों का तेल (Mustard Oil) मिल सकेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि ये भारत सरकार (Central Government) का बहुत महत्वपूर्ण फैसला है और इसका फायदा देशभर के तिलहन और सरसों में काम करने वाले किसानों को होने वाला है.
बता दें बीते एक साल में खाने के तेल के दाम 60 फीसदी तक बढ़े हैं. फिलहाल सरसों तेल का भाव 170 से 180 रुपये प्रति लीटर चल रहा है, जो पिछले साल मई के दौरान 120-130 रुपये प्रति लीटर था.