दिल्ली की सीमा पर केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि भीड़ जुटा लेने से कानून नहीं बदलते. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन बताएं कि इन कानूनों में किसानों के खिलाफ क्या है ? सरकार उसमें संशोधन करने को तैयार है.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने संवेदनशीलता के साथ किसान संगठनों से 12 दौर की बातचीत की है, लेकिन बातचीत का निर्णय तब होता है, जब आपत्ति बताई जाए. वे सीधा कहेंगे कि कानून हटा दो. ऐसा नहीं होता है कि कोई भीड़ इकट्ठा हो जाए और कानून हट जाए.