कृषि कानून को लेकर देशभर के कई राज्यों से किसान दिल्ली से सटे बॉर्डर पर जमा हैं. इसके अलावा अलग अलग प्रदेश में भी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं से अपील की है कि वह आंदोलन में शामिल बुजुर्गों और बच्चों को घर जाने के लिए कहें. सरकार ने कहा कि आंदोलन में इस तरह लगे रहने से बुजर्गों की तबीयत भी खराब हो सकती है इसलिए उन्हें घर जाना चाहिए.