कृषि कानूनों को लेकर किसानों से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब राजनीति भी सुलगा रहा है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब के नेता आज जंतर मंतर पर जुटे. जहां इन राज्यों से आए किसान पहले ही धरने पर बैठे हुए थे . इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जंतर मंतर पहुंचे. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार खेती को निजी कंपनियों के हाथ देना चाहती है,उन्होंने ये भी मांग की कि तीनों कानून वापस लिए जाएं.