सोमवार को भारत ने DRDO की तरफ से विकसित की गई अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni-Prime Missile) का सफल परिक्षण किया. ये अग्नि सीरीज की मिसाइलों का सबसे अत्याधुनिक वर्जन (latest Version) है. अग्नि प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 1500 किलोमीटर है और इसे सड़क या मोबाइल लॉन्चर दोनों से दागा जा सकता है.
रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये नई मिसाइल पहले के मुकाबले वजन में हल्की है बावजूद इसके ये तमाम आधुनिक तकनीकों से लैस है. DRDO ने ना केवल इसको मारक क्षमता को बढ़ाया है बल्कि अब ये पहले के मुकाबले और अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है.