Agni-P Missile Test: न्यू जेनरेशन के साथ परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-पी का भारत ने सफल परीक्षण किया. ओडिशा के बालासोर तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की मिसाइल का परीक्षण हुआ. मिसाइल अग्नि-पी की ताकत और क्षमता की बात करें तो-
- इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर
- अग्नि-पी बैलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल
- ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है
- DRDO ने इस मिसाइल को डिजाइन और विकसित किया
- अग्नि प्राइम को या तो ट्रेन में ले जाया जा सकता है या कनस्तर में रखा जा सकता है
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को अग्नि पी मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे पास युवा प्रशिक्षित वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रबंधकीय प्रतिभा है. वहीं DRDO के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की.
ये भी पढ़ें| Corona in Schools: नवी मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक ही विद्यालय के 16 छात्र संक्रमित