कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के कमेटी बनाए जाने के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर अभी भी डटे हुए हैं. किसानों ने कोर्ट के आदेश के बाद ही साफ कर दिया था कि आंदोलन और तेज होगा. इस बीच बुधवार को लोहड़ी के त्योहार पर किसानों ने तीनों कानूनों की प्रतियां जलाई. सिंघु बॉर्डर के अलावा देश भर में 20 हजार से ज्यादा जगहों पर भी कानून की कॉपी जलाई गई और कानून रद्द किए जाने को लेकर नारे लगाए गए. किसानों संगठनों ने दिल्ली के आस-पास 300 किमी के सभी जिलों के किसानों से अपील की है वे दिल्ली में गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुट जाएं.